अगर आप होम लोन लेने जा रहे है या होम लोन लेने की सोच रहे है तो आपके दिमाग में ये सवाल जरूर चल रहा होगा की लोन की EMI कितनी हो सकती है , आपके Home Loan EMI आपके टोटल लोन अमाउंट पर लगने वाले इंट्रेस्ट रेट और लोन की समयावधि (टेन्योर) पर निर्भर करता है।

अगर आपको होम लोन लेना है तो सबसे पहले आपको ये पता करना होगा की किस बैंक का इंटरेस्ट रेट सबसे कम है , कौन सा बैंक आपको सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर होम लोन दे रहा है , ये बहुत मुश्किल काम नहीं है अगर आपके पास समय की कमी है तो आपको हर बैंक में जाने की जरुरत नहीं है आप ऑनलाइन भी किसी भी बैंक की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।
1 – ऑनलाइन इंटरेस्ट रेट की तुलना करें :
अगर आपको होम लोन लेना है तो सबसे बढ़िया तरीका होम तलाशना है , बहुत से ऐसे बैंक होते है जो जब कोई त्यौहार होता है जैसे होली, दिवाली, दशहरा पर बेस्ट ऑफर निकालते रहते है , आप होम लोन लेने से पहले रिसर्च कर ले, ताकि आपको एक शानदार डील मिल सके। आपको बैंक के पोर्टल पर सारी जानकारी एक साथ मिल जाते है जैसे बैंको द्वारा चार्ज किये जाने वाले इंटरेस्ट रेट , फीस और अन्य चार्ज के बारे में।
2 – ज्यादा से ज्यादा डाउन पेमेंट करें :
अगर आपको होम लोन लेना है तो आप हमेशा ज्यादा से ज्यादा डाउन पेमेंट करने बारे में सोचे , क्यों की कुछ बैंक आपकी प्रॉपर्टी का 80 से 90 फीसदी रकम ही फाइनेंस करने का ऑफर करते हैं. लेकिन हमेशा आपको इस तरीके के डील से बचना चाहिए। अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप 10 से 20 फीसदी का डाउन पेमेंट कर सकते है. अगर आप डाउन पेमेंट ज्यादा करते है तो इसका फायदा आपको मिलता है , इससे आपका लोन टू वैल्यू रेशियो उतना ही कम होगा , जिससे आपको लोन मिलने का चांस और अधिक हो जायेगा।
3 – हमेशा लम्बी अवधी का लोन लें :
अगर आप होम लोन ले रहे है और आप ये भी चाह रहे है की आपकी EMI कम से कम हो चाहे वो किसी बैंक से हो ,तो हमेशा आप लम्बी अवधी का ही लोन लें , क्यों की जितनी लम्बी अवधी आप लोन लेंगे आपकी EMI उतनी ही कम आएगी.
जॉइंट होम लोन :
जैसे जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है आपके पैसे की उपलब्ध्हता भी सिमित होते जाते हैं. कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान लोन सैंक्शन करते समय लोन लेने वाले की आय और लोन चुकाने की क्षमता पर विचार करता है। जॉइंट होम लोन आपके लोन के अप्रूव होने के चांस को बढ़ा देता है। यदि आपकी पत्नी की उम्र अभी भी 40 से कम है और उनके पास कमाई का कोई जरिया है तो जॉइंट होम लोन लेने की कोशिश करें। यदि आपका बच्चा भी वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर है तो आप उसके साथ मिलकर भी लोन ले सकते हैं। इससे आपको सिर्फ एक लंबा लोन रीपेमेंट टाइम पीरियड ही नहीं मिलेगा बल्कि आपके पास आपके कर्ज का बोझ शेयर करने के लिए कोई व्यक्ति भी रहेगा।
Follow Us :
Facebook : https://www.facebook.com/easyloanwalaadmin
Instagram : https://www.instagram.com/easy_loanwala