जैसे जैसे टेक्नोलॉजी विकसित होती गई वैसे वैसे लोगो को सहूलियतें मिलती गई। पहले यदि किसी पैसे भेजने होते थे तो बैंक में जाता था लम्बी लाइन के क़तर में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करता था 2 , 3 घंटे लाइन में लगने के तब जाकर वो कही किसी को पैसे भेज पाता था , लेकिन अब ऐसा नहीं है।
आजकल आप कही से भी कभी भी किसी को भी जब चाहे तब पैसे भेज सकते है वो भी कुछ मिनट के अंदर इंटरनेट बैंकिंग, एप बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से। इंटरनेट बैंकिंग लगभग लगभग सब लोग इस्तेमाल करते है चाहे वो बिज़नेसमैन हो या कोई नौकरी पेशा वाला।
कोरोना की वजह से इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल के मामले काफी तेजी से बढे है , लोग भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाना नहीं चाहते है जाना भी नहीं चाहिए जब तक कोरोना पूरी तरह से ख़तम नहीं हो जाता। इंटरनेट बैंकिंग के फायदे बहुत है लेकिन इसमें आपको कुछ सावधानिया भी बरतने की जरुरत पड़ती है।

कैसे बरते सावधानी :
इंटरनेट बैंकिंग, एप बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग कई ऐसे प्लेटफार्म है जिनके जरिये कोई भी कही से भी डिजिटल बैंकिंग कर सकता है। ये सभी तरीके तभी तक सुरक्षित है जब तक आप सुरक्षा सम्बन्धी नियमो का पालन करते है। भारत सरकार , और भारतीय रिज़र्व बैंक भी आपको समय समय पर सतर्क करते रहते है , आपको बैंक की तरफ से भी सतर्क कराया जाता है ताकि आप किसी तरीके के धोखा धड़ी से बच सके.
रिज़र्व बैंक ने इसी साल मार्च में नए दिशा निर्देश जारी किये थे ताकि यूजर के पर्सनल डिटेल को सुरक्षित रखा जा सके , और धोखाधडी जैसी घटनाओ को कम किया जा सके। कोरोना से बचने के लिए भारत सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग , neft , rtgs और UPI के इस्तेमाल के लिए लोगो को जागरूक किया ताकि बैंको में ज्यादा भीड़ ना हो सके।
आप अपने अकाउंट को ऐसे सुरक्षित रख सकते है –
- पासवर्ड नियमित बदलते रहे
आप अपने अकाउंट के पासवर्ड को किसी के साथ साझा न करे , और अपने पासवर्ड को हर 3 महीने में बदलते रहे। आप अपने पासवर्ड को हमेशा कॉम्प्लिकेटेड रखे , अलग अलग स्टेज के लिए अलग अलग पासवर्ड ही रखे , अगर आपने अपना पासवर्ड किसी नोटपैड या किसी कॉपी में लिखे है तो आप उसको ध्यान में रखे।
- नेट बैंकिंग के लिए सायबर कैफे या सार्वजनिक कम्प्यूटर का इस्तेमाल न करें
अगर आप किसी ऑफिस में काम कर रहे है तो आप ऑफिस के कंप्यूटर से इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल से बचे जहा तक हो सके आप अपने पर्सनल मोबाइल या कंप्यूटर से ही इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करे। अगर ज्यादा जरुरी है तो आप किसी दूसरे कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते है , लेकिन इस्तेमाल करने के बाद आप कंप्यूटर की brwosing हिस्ट्री को delete करना न भूले , और न ही अपना पासवर्ड या कोई और डिटेल वहाँ सेव करे।
- हमेशा अच्छे antivirus का इस्तेमाल करे अपने सिस्टम में
अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आपके के सिस्टम में हमेशा एक अच्छा antivirus होना चाहिए, जिससे अगर कोई वायरस आपके कंप्यूटर या मोबाइल में आये तो वो antivirus उसे हटा सके.
- हमेशा वेबसाइट का URL आप टाइप ही करे
बहुत सारे लोग गूगल का इस्तेमाल करते है जब उनको नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना होता है , जिस बैंक में उनका अकाउंट होता है वो उस बैंक का नाम गूगल पर सर्च करते है आपको इससे हमेशा बचना चाहिए , हमेशा आप यूआरएल को टाइप ही करे ताकि आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सके।
- नकली ऑफर्स से बचे
अगर आपके फ़ोन पर या आपके ईमेल पर कोई डिस्काउंट ऑफर आता है तो आप उसके झासे में न आये हमेशा आप उस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर एक बार verify जरूर करे।